Free Mein Khudka Website Kaise Banaye In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभीको इस blog BloggingJankari.com में आने केलिए बहुत बहुत धन्यवाद.

ये Post मेरी blog का पहला post है, में सोच रहा थाकी कौनसी टॉपिक के ऊपर लिखूं , फिर बहुत सोचने के बाद में बिचार किया की चलो फ्री blog कैसे बनाया जाये topic ऊपर लिखूं क्यूंकि blogging के बारे में जानने से पहले हमें blog बनाना भी आनी चाहिए ना.

तो दोस्तों शुरू करते हैं .

Free Mein Khudka Website Kaise Banaye In Hindi - Blogging Jankari

आज हम बात करेंगे की Free Mein Khudka Website Kaise Banaye In Hindi


आप कभी ना कभी TV में Godaddy का advertisement देखा या सुना होगा , जिसमे वे दिखता हैं की कैसे

एक आदमी Godaddy से एक domain और hosting खरीद्के Website बनाता है ,और उसके तुरंत बाद उसका business बहुत अछि तरह से Grow करने लगता है. इस advertisement से आपको पता चलगया होगा की blog आपके business केलिए बहुत ही important है. यदि आप इसको neglect करेंगे तो आप business में compete नहीं कर पाएंगें.

आप अभी सोच रहे होंगे भाई blog क्या है ? क्या blog free में हम बना सकते हैं.

Blog एक ऐसा webpage or website है जिसमें कोई individual person या small group अपना सोच रख सकते हैं.

उसका मतलब ये है की , चलो एक example देता हूँ,

Blog के मदद से एक small company ज्यादा money ना खर्च करकेअपने Product के बारे में दुनिया को बता सकता है , जैसे की उसका प्रोडक्ट बाकि के प्रोडक्ट से कैसे बेहतर है , और उसका business को grow कर सकता है.

ऐसा भी हो सकता है की कोई अपना ज्ञान को भी blog के मदद से शेयर करके Google Adsense के मदद से Earn भी कर सकते हैं .

वेसे तो आप blog पैसा खर्च करके बना सकता है .लेकिन free में blog कहाँ कैसे बनाये आज आप इस post से जान जाएंगे.

ऐसे देखा जाये तो Free blog बनाने केलिए बहुत से platform है जैसे की Blogger , Wordpress.com , Wordpress.org, Wix , Tumblr, Ghost और बहुत कुछ.

But सबसे Popular Blogger और wordpress है.

यहाँ में Blogger में कैसे blog बना सकते हैं उसके बारे में लिख रहा हूँ.

  • पहले तो आप Blogger.com में जाएँ . अगर आपके पास पहले से ही Google Gmail में अकाउंट हे तो आपको Sign Up करने की जरुरत नहीं हे .

  • जब आप blogger के main page पर जाएंगे तो आपको Create blog button दिखाई देगा.



  • निचे दिए गए Screenshot को देख सकते हैं


Free Mein Khudka Website Kaise Banaye In Hindi - Blogging Jankari

  • आपको अभी create blog button जो बिच में है उसके ऊपर क्लिक करना है.



  • क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गए page की तरह एक page दिखाई देगा .


Free Mein Khudka Website Kaise Banaye In Hindi - Blogging Jankari

Also Read -

  • Blogger Me template ko kaise change or upload karte he

  • Title Box में आपको blog का title डालना है.

  • Address Box पर आपको availability के हिसाब से Url choose करना है.

  • कोई भी एक default theme choose करें. आप इसको बाद में भी change कर सकते हैं.

  • इसके बाद Create blog के उपर क्लिक करें अभी आपका blog ready हो गया है .


Congradulation! अपने five minutes में ही आपका खुदका website बना दी .

उसके बाद interface कुछ एसा दिखेगा.

free में खुदका website कैसे बनाये इन हिंदी - Blogging Jankari

यह post बहुत ही बेसिक था. अगले post में हम और गहराई में जाएंगे.

Blogging Jankari में आने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया.

Post a Comment

3 Comments